हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जींद जिले की विधानसभा जुलाना में हैं। यहां वह पार्टी उम्मीदवार रेसलर विनेश फोगाट के लिए वोट मांगने पहुंची हैं। मौके पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद हैं।विनेश फोगाट इस साल पेरिस ओलिंपिक में डिस्क्वालिफाई होने के बाद ज्यादा चर्चा में आई थीं। इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मिलकर उन्होंने कांग्रेस जॉइन की। उसी दिन पार्टी ने विनेश को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था। इस दौरान प्रियंका ने कहा कि ये आपका हरियाणा प्रदेश किसानों, जवानों, पहलवानों का प्रदेश है। यहां आकर बहुत खुशी होती है। बहुत गर्व महसूस होता है। मेरे बच्चे गुरुग्राम में पढ़े, मेरा अपना अनुभव ही हरियाणा का। मेरी बेटी हरियाणा के लिए बास्केटबॉल खेली। जब उसको यहां आना था एक कैंप के लिए, मैंने कहा कि मैं छोड़ आती हूं। सोनीपत के पास एक जगह थी, वहां कैंप था। मैंने उसे दूर से ही छोड़ दिया। इसलिए कि मैं ये नहीं दर्शाना चाहती थी कि ये मेरी बेटी है। पाठशाला से मैंने दूर गाड़ी लगा दी।वहां मैंने देखा कि वहां खेत में एक दादाजी काम कर रहे हैं। वहां उनसे बात की। मैंने उनसे कटाई करना सीखा। उन्होंने सोचा होगा कि शहर की बेटी है, थक गई होगी। उन्होंने मुझे घर ले जाने का ऑफर किया। मैं उनके साथ चली गई। वहां मुझे खाना खिलाया। मुझसे उन्होंने सारी बात की। घर जैसा माहौल दिया। चार-पांच घंटों बाद उनका बेटा घर आया। जब उसने मुझे देखा तो उसने पहचान लिया। फिर तो सबने और भी गले लगाया। आज 10 साल बीत गए हैं, अब भी मेरे उस परिवार से संबंध हैं।