अग्रसेन जयंती समारोह 2024 के तहत अग्रवाल समाज सेवा संस्था विज्ञान नगर की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें समाज के हर तबके के लोगों की सक्रीय भागीदारी रहेगी। संस्था के अध्यक्ष सुनील गर्ग एवं महासचिव सुरेश अग्रवाल ने बताया कि 3 अक्टूबर 2024, गुरूवार को श्री अग्रसेन जी महाराज का पूजन अग्रवाल सेवा सदन पर प्रात: 9.30 बजे होगा सभी सदस्य सपरिवार पूजन में आमंत्रित है। कार्यक्रम के अतिथि श्रीधर अग्रवाल (मावा वाले) शांता प्रसाद जी. अग्रवाल (सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रबंधक, एसबीबीजे) होंगे। महाराजा अग्रसेन जयन्ती की शोभायात्रा गीता भवन से दोपहर 2.30 बजे प्रांरभ होकर महाराव भीमसिंह स्टेडियम, नयापुरा, कोटा पर सम्पन्न होगी। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी सदस्य कुर्ता, पाजामा या धोती पहनकर सामूहिकता का परिचय देंगे। माधवी मंच की सदस्याऐं चुनरी या लाल साड़ी पहनकर आएंगी। जिला सम्मेलन द्वारा शोभायात्रा में समय पर पंहुचने वाले 201 अग्र बन्धुओं को साफा एवं दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया जाएगा। अध्यक्ष सुनील गर्ग एवं महासचिव सुरेश अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा 5 अक्टूबर 2024 शनिवार को सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। विशिष्ट परीक्षाओं आईआईटी, एनआईआईटी, नीट में प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी, पीएचडी उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थी। सीए, सीएस, इत्यादि में सफल रहने वाले विद्यार्थी। यूनिवर्सिटी व बोर्ड की मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले विद्यार्थी एवं उइरए बोर्ड 10 वीं एवं 12 वीं में 90 प्रतिशत से ऊपर वाले विद्यार्थी, राज. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 10 वीं एवं 12 वीं में 85 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले विद्यार्थी। खेलकूद व अन्य राष्ट्रीय तथा प्रांतीय प्रतियोगिताओं में उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। सोमवार को खेल प्रतियोगिताओं के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। गर्ग ने बताया कि 5 अक्टूबर को भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन सायं 7 बजे होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे। अध्यक्षता दिनेश गोयल, गोयल प्रोटिन करेंगे। विशिष्ट अतिथि गोविंद राम मोदी, निदेशक जीआर मोदी ग्रुप एवं राजेश चौधरी होंगे।  

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

- 7 से 11 अक्टूबर तक होगा गरबा रास

संस्था के आस्था युवा मंच एवं माधवी मंच द्वारा गरबा रास का भव्य आयोजन 7 अक्टूबर से प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे से प्रारंभ किया जायेगा और 11 अक्टूबर तक गरबा चलेंगे। इस अवसर पर पहले दिन डॉ. हर्ष गोयल (कैंसर रोग विशेषज्ञ) मुख्य अतिथि द्वारा उद्घाटन किया जाएगा। 8 अक्टुबर को नवल जी गर्ग (राम रघुनाथ गर्ग चैरिटेबल ट्रस्ट) 9 अक्टूबर को हरिओम जी गुप्ता (निदेशक, हरिओम क्रेशर, नान्ता) 10 अक्टूबर, गुरूवार डॉ। दिनेश बिंदल (हृदय रोग विशेषज्ञ, भारत विकास परिषद) 11 अक्टूबर, शुक्रवार मुख्य अतिथि दिनेश अग्रवाल (एडवोकेट)होंगे। समापन समारोह में हेमन्त जी जैन (पारस ज्वेल्स, तलवण्डी, कोटा) डॉ. एस. एन. सिंघल(सिंघल क्लिनिक) कुंजबिहारी जी गुप्ता (गर्ग आॅटोमोबाईल, शोपिंग सेन्टर, कोटा) डॉ. दिनेश जिन्दल (निदेशक, जिन्दल हॉस्पिटल, कोटा) राजमल जी जैन (सर्राफ) मिथिलेश अग्रवाल (मावा वाले, गुमानपुरा, कोटा) संदीप जी अग्रवाल (प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एन.एच.आई.) गोपाल जी मित्तल (निदेशक, सीवार्ड एक्सपोर्टस् प्राईवेट लिमिटेड) होंगे।