राजस्थान की सियासत में किरोड़ी लाल मीना के इस्तीफे ने सस्पेंस बना रखा है। कृषि मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मीना हाईकमान के बुलावे का इंतजार कर रहे है। इसीलिए माना जा रहा है कि वे इस्तीफा देकर बुरे फंस गए है। इस्तीफे के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर पहुंचकर उन्होंने कहा था कि जब हाईकमान उन्हें दिल्ली बुलायेगा। तब ही तो वे दिल्ली जाएंगे। इसी बीच किरोड़ी लाल मीना एक शादी समारोह में अपने समर्थकों से घिरे मजा करते दिखते। उनके करीबी राजेश गोयल चक्की वाले के भतीजे निश्चल की शादी थी। जिसमें वे फिल्मी गाने पर धीरे-धीरे थिरकते और फुलझड़ी गन से फायर कर आतिशबाजी कर नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। हाल ही में उन्होंने दिल्ली जाने को लेकर कहा था कि जब हाई कमान उन्हें दिल्ली बुलायेगा, तब ही तो वे दिल्ली जाएंगे। उनके कहने से क्या होता है, कोई बुलायेगा तभी तो जाएंगे। दरअसल, लोकसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान में भाजपा की हार के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए डॉक्टर किरोडी लाल मीना ने मंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया था। मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद वह पहली बार सवाई-माधोपुर पहुंचे थे। किरोड़ी लाल मीना ने मंत्री पद से इस्तीफा 4 जुलाई को जयपुर में एक कार्यक्रम में दिया था। उन्होंने मुख्यमंत्री को पहले ही इस्तीफा सौंप दिया था। वह विधानसभा के बजट सत्र में भी शामिल नहीं हुए। उन्होंने स्पीकर से पूरे बजट सत्र में उपस्थित नहीं रहने की अनुमति मांगी थी जिसे स्पीकर ने मान लिया था।