बालोतरा, 30 सितंबर। बाल विकास परियोजना समेकित बाल विकास सेवा बालोतरा के अंतर्गत सोमवार को ब्लॉक स्तरीय पोषण मेला का आयोजन सीडीपीओ कार्यालय परिसर में उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

पोषण मेले में समुदाय आधारित कार्यक्रम लाभार्थियों के साथ गोद भराई, अन्न प्राशन और प्रवेशोत्सव कार्यकम आयोजित हुए। इसके साथ ही आंगनवाडी पोषाहार से बने और मोटे अनाज बाजरा इत्यादि से बने पोषक व्यंजनो की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में ब्लॉक के प्रत्येक सेक्टर के सर्वाधिक लाभार्थियों को जोडने वाली आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बालोतरा शहर में आंगनवाडी केन्द्र वार्ड संख्या 22 का मुख्य दरवाजा नया बनवाने वाले भामाशाह सालगराम परिहार और वासुदेव को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ श्रीमती सुरभी गौढ आंगनवाडी कार्यकर्ता नट जोगी बस्ती गाम पंचायत माजीवाला जो अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के महिला पर्यवेक्षक की सीधी भर्ती में संपूर्ण राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया को भी अतिथियों द्वारा शॉल और स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार ने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को आंगनवाडी केन्द्रों पर दी जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता को बनाए रखने का आह्वान किया और कुपोषण उन्मूलन करने का संकल्प दिया। 

बाल विकास परियोजना अधिकारी नितिन गहलोत द्वारा पोषण अभियान के बारे में मूल जानकारियां दी गयी। 

कार्यक्रम में पचपदरा तहसीलदार गोपी किशन द्वारा आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। पचपदरा सरपंच डालाराम प्रजापत, पीईईओ राजेश नामा मंडापुरा पर्यवेक्षक श्रीमती चंद्रलता और कौशल्या वैष्णव, अतिरिक्त सांख्यिकी अधिकारी मूलचंद प्रजापत, जयदीप वैष्णव, भंवरदान चारण, वासुदेव, रुपनाथ राठौड, भंवरलाल और ब्लॉक बालोतरा की समस्त आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित रही।