स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत छात्राओं ने किया श्रमदान
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
बून्दी। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सोमवार की राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में प्राचार्य संदीप यादव के निर्देशन में एनएसएस की स्वयंसेविकाओं और छात्राओं ने श्रमदान कर महाविद्यालय में शिव मंदिर स्थित परिसर की सफाई की। प्राचार्य डॉ संदीप यादव ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े का उद्देश्य स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में अधिकाधिक जागरूकता पैदा करना है। स्वयंसेवकों को टोपी और ग्लव्ज़ बांटे गए। छात्राओं को अल्पाहार भी दिया गया।श्रमदान की गतिविधियां लोगों को स्वच्छ वातावरण में रहने के लिए प्रेरित करती हैं। इसलिए जरूरी है कि हर कोई अपने आसपास, विद्यालय, घर, सार्वजनिक स्थल आदि जगहों पर साफ सफाई रखें ताकि पर्यावरण संरक्षण को अधिकाधिक रूप से बढ़ावा देकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण किया जा सके। श्रमदान में संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी मुस्कान गोदीका ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।