शान्ति एवं कानुन व्यवस्था बनाये रखने हेतु आयोजित हुई जिला स्तरीय सीएलजी सदस्यो की बैठक
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
बून्दी। पुलिस मुख्यालय द्वारा साम्प्रदायिक घटनाओ के निवारण और शान्ति एवं कानुन व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्राप्त दिशानिर्देशों के अनुरूप जिला स्तरीय सीएलजी सदस्यो की बैठक जिला पुलिस अधीक्षक के मीटिंग हाँल मे आयोजित की गई, जिसमें उपस्थित सीएलजी सदस्यों के साथ आने वाले दिनों में त्योहारों एवं सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनो के दौरान कानून व्यवस्था, शहर की यातायात व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। 

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं


पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि त्योहारो के अवसर पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सम्भावना की सूचना तुरन्त जिला प्रशासन को दी जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को साम्प्रदायिकता रुप देने से रोका जा सके। साथ ही इस संबंध में सदस्यों को अप्रिय घटना को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने हेतु आग्रह किया गया।  जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया की सोशल मीडिया पर किसी भी पोस्ट को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टी अवश्य करे ताकि कोई भ्रामक अफवाह नही फेले।


बैठक में उपस्थित सदस्यों से प्राप्त सुझावों पर सकारात्मक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी ने बताया कि आगामी त्योहारों, धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनो को लेकर शांति व्यवस्था कायम रहे इसको लेकर सभी सदस्यों को सुझाव दिए गए हैं। इस दोरान बैठक मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सैल जसवीर मीणा, अमर सिंह वृताधिकारी वृत बून्दी सहित अन्य पुलिस अधीकारी एवं शहर के प्रभुद्धजन व सीएलजी सदस्य मोजुद रहे।