किसोरी के अस्मिता से खिलवाड़ करने वाले आरोपी को खोवांग पुलिस ने शिवसागर से किया गिरफ्तार

किसोरी के अस्मिता से खिलवाड़ करनेवाले आरोपी को खोवांग पुलिस ने आज शिवसागर से गिरफ्तार कर लिया । जानकारी के अनुसार खोवांग क्षेत्र में किशोरी से दुष्कर्म की घटना से हड़कंप मच गया जिसके बाद खलीहामरी गांव की सैकड़ों महिलाएं बलात्कारी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर कल खोवांग थाने में अड़ी रही । घटना के अनुसार, लड़की के पिता ने बताया कि उसकी 10 वर्षीय बेटी के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के मामला शनिवार को खोवांग थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाया था । मामले के प्रकाश में आने के बाद सैकड़ों महिलाओं ने खोवांग पुलिस थाने में घंटों खड़े होकर खोवांग थाना प्रभारी के माध्यम से डिब्रूगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद फरार आरोपी को तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की। आरोपों के अनुसार आरोपी खोवांग खलीहामारी गांव का लखी कछारी इससे पूर्व भी अन्य किसोरीयों को भी अपना निशाना बना चुका है । खोवांग पुलिस ने 376 एबी आर/डब्ल्यू सेकशन-6 आफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज लखी कछारी को शिवसागर से गिरफ्तार कर लिया ।