डॉ. अमृता दुहन, I.P.S पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर ने बताया कि आदतन अपराधियों, वांछित अपराधियों की धरपकड, अवैध मादक पदार्थ, अवैध फायर आर्म्स एक्ट के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन वज्र प्रहार के सफल क्रियान्चन हेतु दिलीप कुमार सैनी, आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर के निर्देशन में श्री मनीष शर्मा, आरपीएस, पुलिस उप अधीक्षक वृत्त चतुर्थ, कोटा शहर के सुपनविजन व महेन्द्र कुमार मारू, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी थाना महावीर नगर के नेतृत्व में कमलकिशोर उप निरीक्षक मय टीम ने दौराने गस्त मुलजिम रवि सैन पुत्र स्व. रमेश चंद सेन निवासी म.न. 108 मोला रेस्टोरेण्ट के पास जवाहर नगर के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा बजन 14 किलोग्राम 960 ग्राम जब्त कर मुलजिम को गिरफ्तार किया गया। तथा थाना हाजा से गठित दूसरी टीम द्वारा भी दौराने गस्त यूआईटी ऑडिटॉरियम के सामने से मुलजिम धमेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र छीतरलाल निवासी ग्राम लहसरदा केशोरायपाटन जिला बून्दी हाल एम.डी. मिशन हॉस्पिटल के पास रोजड़ी, आरके पुरम के कब्जे से भी अवैध मादक पदार्थ गांजा वजन 430 ग्राम जब्त कर गिरफ्तार किया गया। मुलजिमों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीद-फरोक्त के सम्बंध में अनुसंधान जारी हैं।