पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों संबंधी साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें पेयजल उपलब्धता, बिजली आपूर्ति व्यवस्था एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सडकों का पेच वर्क किया जा रहा है। पेच वर्क के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। हिण्डोली क्षेत्र में चम्बल परियोजना के तहत पाइप लाइन डालने के लिए पीएचईडी द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग से अनुमति लेकर ही रोड कटी जाए। बिना अनुमति रोड काटने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए