उमंग' एक छोटी सी आशा संस्था व 'रॉक स्टार म्यूजिकल फैमिली ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती स्टेशन रोड़ स्थित विजय भारत भवन पर मनाई गई। उमंग संस्था की निदेशिका मौसमी अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में 20 से अधिक कलाकारों द्वारा लता मंगेशकर के गाए गीत प्रस्तुत कर श्रद्धाजंलि समर्पित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोटा के जाने माने न्यूरो फिजिशियन डॉ. विजय सरदाना थे। विशिष्ट अतिथि चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. देवेन्द्र यादव, व्यापार जगत के अमित बंसल, लॉयन्स क्लब की संभागीय अध्यक्ष मंजुला जैन थे। इस दौरान मौसमी अधिकारी ने टाइटल सॉन्ग 'मेरी आवाज ही पहचान है..' गीत सुनाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके पश्चात रॉक स्टार ग्रुप द्वारा एक से एक बेहतरीन गाने का प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को ऊँचाईयाँ प्रदान की। जिसमें अमित भारद्वाज, दीपक अरोड़ा, देवेश शर्मा, स्वपन मंडल, सजल मित्र व अभिषेक दास ने मुख्य रूप से अपनी भूमिका अदा की। गायक एंकर तथा संचालन के रूप में सुनील जैन की भूमिका प्रशंसनीय है। कार्यक्रम में आमंत्रित सभी सम्मानित अतिथियों का माल्यार्पण कर व पौधा देकर अभिनन्दन किया गया।