नई दिल्ली। मध्य प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ IAS अधिकारी अनुराग जैन को प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया है। वह वर्तमान मुख्य सचिव वीर राणा की जगह लेंगे, जो सोमवार को सेवानिवृत्त हो गईं। बता दें कि अनुराग जैन 1989 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में सचिव पद की कार्यभार संभाल रहे हैं।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

अनुराग जैन बेहद होनहार और काबिल अफसर माने जाते हैं और प्रदेश से लेकर केंद्र तक महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। उन्हें प्रधानमंत्री की पसंद का अधिकारी माना जाता है। अनुराग मूल रूप से मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं। उन्होंने 1986 में आईआईटी खड़गपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक ऑनर्स की डिग्री हासिल की।

टेनिस में जीते 11 नेशनल अवॉर्ड 

1989 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा क्लियर की और आईएएस बने। इसके बाद उन्होंने अमेरिका के मैक्सवेल स्कूल से लोक प्रशासन में एमए भी पूरा किया। अनुराग पढ़ाई के साथ-साथ खेल के मैदान में भी अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुके हैं। वह टेनिस में 11 नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं। यही नहीं, वह क्रिकेट के भी बहुत अच्छे खिलाड़ी रहे हैं और इसमें मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।