सीके बिरला हॉस्पिटल जयपुर व रोटरी क्लब बूंदी के संयुक्त तत्वा वधान में हेल्थ टॉक शो का आयोजन

सीके बिरला हॉस्पिटल्स जयपुर के डॉ अंकित सिंघवी एवम डॉ हर्षिल अलवानी रोटरी क्लब बूंदी के साथ हुए हेल्थ टॉक प्रोग्राम मैं अपने विचार साझा किए डॉ अंकित सिंघवी ने बताया वैरिकोस के शुवराती स्टेज में स्टॉकिंग्स एंड एक्सर्साइज का मुख्य रोल लेजर से बिना चीर से हो सकता है सफल इलाज या साथ ही डॉ हर्षिल अलवानी ने भी अष्टमा के ऊपर अपने विचार किए गए उन्होन बताए कि अस्थमा केवल बच्चों की बीमारी नहीं ह ये किसी भी उमर मैं हो सकती ह अस्थमा को एक सिंपल लंग फंक्शन टेस्ट स्पिरोमेट्री द्वारा पता करा जा सकता है इनहेलर टाइम से और रेगुलर लेना इसका सबसे महत्वपूर्ण इलाज है।

कार्यक्रम में रोटरी क्लब सचिव सुरेश जांगेटीया घनश्याम जोशी चंद्रप्रकाश सेठी राकेश सवाल का लक्ष्मी चंद गुप्ता ऋतुराज दाधीच जगदीश मंत्री परमेश्वर झावर त्रिलोक चंद जैन के सी वर्मा नरेश जिंदल सुरेश दाखेड़ा प्रेम प्रकाश एवरग्रीन जुनैद अख्तर आदित्य भंडारी व सत्येश शर्मा एवं भोले शंकर बाहेती तथा इनरव्हील प्रेसिडेंट पूर्णिमा दीक्षित सचिव गायत्री गुप्ता एवं इनर व्हील के सदस्य श्यामलता शर्मा सरोज वर्मा पुष्पा चौधरी मंजू जिंदल इत्यादि मौजूद रही कार्यक्रम का संचालन रोटरी के सहायक प्रांतपाल घनश्याम जोशी व सीके बिरला हॉस्पिटल के मनीष द्वारा किया गया।