हरियाणा चुनाव को लेकर चल रहे प्रचार के बीच राज्य कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 10 नेताओं को 6 साल के लिए बाहर निकाल दिया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की ओर से यह जानकारी दी गई है.कमेटी ने इन नेताओं के बाहर करने का बकायदा नाम जारी करते हुए एक पत्र रिलीज किया है. कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रमुख उदय भान के नाम एक पत्र लिखा है. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अनुमति जिक्र करते हुए यह फैसला लेने की बात कही गई है. पार्टी से बाहर किए गए नेताओं में चित्रा सरवारा, सतविंदर राणा, कपूर सिंह नरवाल, वीरेंद्र घोघरियां, सोमवीर घसोला, मनोज कोसलिया, अजीत गुलिया, शारदा राठौड़, लालित नागर और सतवीर भाना शामिल हैं. गौरतलब है कि हरियाणा में 5 आक्टूबर को 90 सीटों पर चुनाव होने हैं. कांग्रेस, भाजपा समेत सभी पार्टियां चुनावी मैदान में प्रचार कर रही हैं. 8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ राज्य के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे.

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं