अगर आप बहुत ज्यादा फोन चलाने के आदी हो चुके हैं और इस आदत से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप अपने फोन में एक सेटिंग को इनेबल कर सकते हैं। इस सेटिंग को ऑन करने से ऐप पर टाइमर सेट हो जाता है। जिसके बाद

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

स्मार्टफोन चलाते हुए कब घंटों बीत जाते हैं पता ही नहीं चलता। मिनट भर के लिए फोन उठाते हैं और जब रखने की बारी आती है तो हम माथा पकड़ लेते हैं। घंटों मोबाइल चलाने की लत ने बहुत लोगों को जकड़ रखा है। अगर आप भी इसके आदी हो चुके हैं, तो आपको तुरंत संभल जाने की जरूरत है, क्योंकि ज्यादा फोन चलाने से कई तरह के नुकसान होते हैं।

हम एक ऐसी सेटिंग के बारे में बता रहे हैं, जिसे अगर आप इनेबल कर दें तो घंटों मोबाइल इस्तेमाल करने की लत काफी हद तक दूर हो सकती है। 

बड़े काम की यह सेटिंग

एंड्रॉइड स्मार्टफोन चलाने वालों के लिए यह सेटिंग बड़े काम की है। इसमें यूजर्स अपने हिसाब से टाइम सेट कर सकते हैं कि उन्हें कौन-सा ऐप कितनी देर इस्तेमाल करता है। मसलन किसी ऐप पर आपने एक घंटे का टाइम लगाया हुआ है तो एक घंटे बाद ऐप खुद ही आपको नोटिफिकेशन भेज देगा कि टाइम ओवर हो चुका है। ऐसा आप सबसे ज्यादा यूज होने वाले ऐप्स के लिए कर सकते हैं। खासकर सोशल मीडिया ऐप्स के लिए।