लखनऊ में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत पर शिया समुदाय के 10,000 लोग सड़कों पर उतर आए। आधी रात 1 किलोमीटर तक कैंडल मार्च निकाला।महिलाएं और बच्चे भी हाथ में मोमबत्तियां लेकर साथ-साथ चले। प्रदर्शनकारियों ने अपने घरों पर काले झंडे लगाए। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के पोस्टर जलाए और नारेबाजी की।मजलिस पढ़कर नसरल्लाह की मौत पर मातम मनाया। शिया समुदाय ने 3 दिन शोक मनाने का ऐलान किया है। इस दौरान बड़ा इमामबाड़ा से लेकर छोटा इमामबाड़ा तक दुकानों को बंद रखा जाएगा। छोटा इमामबाड़ा के सामने मुगलई खाने की दुकान के मालिक हामिद ने कहा- नसरल्लाह की मौत हमारे लिए बेहद अफसोस जनक है। 3 दिन तक शिया समुदाय शोक मनाएगा। हम लोग शांति पूर्ण तरीके से विरोध दर्ज करवा रहे हैं।3 दिन तक बड़े इमामबाड़ा से लेकर छोटे इमाम बाड़ा तक करीब 300 दुकानें बंद रहेंगी। हमारी भावनाओं से बढ़कर कारोबार नहीं है। हम सच का साथ देने के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार हैं। नसरुल्लाह इजराइल के रास्ते का रोड़ा थे। इजराइल ने बेगुनाहों का खून बहाने के लिए नसरुल्लाह की हत्या की।