स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रविवार को देवाशीष सिटी में वॉटर टैंक के पास पार्क की सफाई की गई जिसमें सोसायटी के पदाधिकारी, कर्मचारी और वहां सेवा दे रहे लोगों ने अपना भरपूर सहयोग दिया।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

देवाशीष आवासीय कल्याण समिति एवं फिनिश समिति के तत्वावधान में बृहद सफाई अभियान चलाया गया। देवाशीष सिटी आवासीय कल्याण समिति के अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि रविवार को खराब पडेÞ पार्क की भी सूरत बदल दी गई और वहां भी सफाई अभियान चलाकर स्वच्छ किया गया। पार्क का नामकरण करते हुए आजाद पार्क नाम रखा गया। अरविंद यादव ने बताया कि रविवार को सभी ने सफाई अभियान के तहत अपना पूर्ण योगदान दिया और वहां लगी झाडियों को हटाया, गंदगी को साफ किया और मौसमी बीमारियों को देखते हुए आवश्यक कीटनाशक का छिडकाव किया गया। इस पार्क को गंदगी से आजाद किया गया एवं सभी को स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पार्क को कबाड़ की वस्तुओं से उपयोगी चीज बनाकर रॉक गार्डन की तरह डेवलप करने का प्रयास किया जा रहा है। यादव ने कहा कि देवासीस सिटी के सफाई कर्मचारियों का इस दौरान साफा पहनाकर, माला पहनकर स्वागत किया गया एवं उन्हें पुरस्कार दिए गए। इस कार्य में सोसायटी की महिला सदस्यों का भी भरपूर सहयोग रहा।