शोभा कंवर ने दिया टॉपर बालिकाओं को वंदे भारत ट्रेन के सफर का तोहफा
बून्दी। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बरूंधन की चार बोर्ड परीक्षा टॉपर बालिकाओं को शोभा एजुकेशन सोसायटी कोटा की प्रसिडेंट व केबीसी विनर अध्यापिका शोभा कँवर ने अपने वादे के अनुसार विद्यालय की चार टॉपर बालिकाओं खुशी सोलंकी, प्रतिभा मेवाड़ा, अर्चना मेघवाल व शिक्षा कुमारी को वंदे भारत ट्रेन के एकजुकेटिव क्लास में यात्रा करवा कर आगरा का ताजमहल और फतेहपुर सीकरी व अन्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करवाकर सफलता का तोहफा प्रदान किया।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं


उल्लेखनीय है कि एक सक्रिय अध्यापिका के साथ सामाजिक कार्यकर्ता शोभा कर अनवरत छात्र - छात्राओं को मोटिवेट करने के लिए  कोई न कोई नवाचार करती रहती हैं। इस बार उन्होंने वंदे भारत ट्रेन में सफर करवाया है।  बेटियों ने   पहली बार रेल का सफर कर इसे यादगार बताया बेटियां सफर से काफी रोमांचित महसूस हुई। अभिभावकगण ने इस नवाचार को सराहनीय बताते हुए शोभा कंवर का धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्था के संस्थापक  बी. एन. सिंह ने भी संभागियों को मार्गदर्शन  प्रदान किया और उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित किया।