शिक्षको के स्थाईकरण को लेकर कल जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एलघेरावी

पाटन ब्लॉक से बून्दी घेराव मे बड़ी संख्या में शिक्षक होंगे

राजस्थान पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ उपशाखा कापरेन अध्यक्ष सत्यनारायण मीणा व प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामप्रताप मीणा ने बताया की शिक्षक भर्ती 2021 में नियुक्त शिक्षकों के स्थाईकरण में लेटलतीफी , एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की लचर व्यवस्थाओं को लेकर राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ कल जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का करेगा घेराव, मई जून माह में शिक्षको के दो वर्ष पूर्ण होने के बाद भी आज तक शिक्षको को स्थाई नहीं किया गया, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय व ब्लॉक कार्यालय से वेतन नियमन के आदेश जारी हो जाने के बावजूद भी पाटन ब्लॉक में बहुत सारे शिक्षक साथियों का वेतन नियमन नहीं किया गया इस वज़ह से शिक्षको को मानसिक व आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है बूंदी जिले‌ के पाटन ब्लॉक से बून्दी घेराव मे बड़ी संख्या में शिक्षक होंगे शामिल। बैठक मे संरक्षक सुरेश कुमार मीणा, जिला उपाध्यक्ष बृज मोहन मीणा, परिवाद समिति अध्यक्ष रामचरण मीणा, मंत्री त्रिलोक प्रजापत कोषाध्यक्ष प्रमोद कलाल,उपाध्यक्ष लाखेरी इंदरगढ़ नरोतम मीणा, महिला मंत्री हेमलता, सरिता मीणा,रामरतन मीणा, संजय मीणा सुनील मीणा,आदि सदस्य मौजूद रहे...