गुर्जर समाज की मासिक जिला बैठक रविवार को बायपास रोड स्थित भगवान देवनारायण मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक में गुर्जर समाज बंधुओ ने नए जिलाध्यक्ष के चयन एवं कार्यकारिणी के गठन को लेकर विचार विमर्श किया। अकतासा पूर्व सरपंच सत्यनारायण खाटरा व पन्ना लाल धाभाई ने जिला अध्यक्ष के लिए रामस्वरूप धगाल के नाम का प्रस्ताव रखा। जिस पर यहां बैठक में मौजूद समाज के सैकड़ो लोगों ने सर्वसम्मति से रामस्वरूप धगाल को गुर्जर समाज जिला अध्यक्ष मनोनीत कर दिया। रामस्वरूप धगाल को गुर्जर समाज जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर समाज बंधुओ ने धगाल का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर अभिनंदन किया। वहीं नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का शहर के मुख्य बाजार में जुलूस भी निकल गया।
पूर्व जिलाध्यक्ष व संरक्षक श्योजी धगाल ने बताया की जब से मंदिर की स्थापना हुई है तब से जिलाध्यक्ष समाज की सर्वसमति से बनाया गया है। समाज कभी चुनाव कराने के पक्ष में नहीं रहा। समाज में एकता का परिचय हो किसी प्रकार मतभेद या समूह ना बने इसलिए कभी समाज में चुनाव कर अध्यक्ष का चयन नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. देव लाल चांदना के स्वर्गवास के बाद नए जिलाध्यक्ष की घोषण ना होने तक गणेश लाल हूंण को कार्यकारी जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। जिनका कार्यककाल खत्म होने पर दूसरी मासिक बैठक में समाज के लोगो ने सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। कार्यकारिणी का विस्तार आगामी बैठक में किया जाएगा। नवनिर्मित जिलाध्यक्ष धगाल ने समाज के सभी लोगो का आभार व्यक्त करते हुए अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाने का वचन दिया।