थाना पचपदरा द्वारा अवैध रूप से बजरी खनन के विरूद्ध बडी कार्यवाही

 अवैध बजरी से भरे हुए दो वाहन डंफर जब्त, चालक हरीश गिरफ्तार।

श्री कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम एवं बजरी खनन माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री धर्मेन्द्र कुमार यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री दशरथसिंह आरपीएस वृताधिकारी पचपदरा के निकट सुपरवीजन में श्री अमराराम निपु, थानाधिकारी पचपदरा के नेतृत्व में गठित दो अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी से भरे 02 वाहन डंफर जब्त कर पृथक-पृथक दो प्रकरण पंजीबद्ध कर एक वाहन चालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

कार्यवाही पुलिसः-

घटना 01:- ज्ञात रहे कि श्री दुर्गाराम उनि० पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस टीम द्वारा अवैध बजरी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी से भरे एक वाहन डंफर को जब्तकर उसके चालक हरीश को गिरफ्तार किया जाकर उसके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर बाद अन्वेषण पुछताछ पेश अदालत कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।

घटना 02:- इसी प्रकार श्री लुम्भाराम हैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस टीम द्वारा अवैध बजरी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी से भरे बिना नंबरी एक वाहन डंफर को जब्त किया। वाहन डम्पर चालक मौके से फरार हो गया, अज्ञात चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

गिरफ्तार मुलजिमः-

 हरीश पुत्र मंगलाराम जाति जाट उम्र 27 साल पैशा ड्राईवर निवासी जाट कॉलोनी समदड़ी रोड़ पुलिस थाना बालोतरा जिला बालोतरा।

पुलिस टीमः-

श्री दुर्गाराम उनि० पुलिस थान पचपदरा,

श्री लुम्भाराम हैड कानि 714 पुलिस थाना पचपदरा,

श्री जोगाराम कानि 1398 पुलिस थाना पचपदरा,

श्री श्रवण कुमार कानि 1387 पुलिस थाना पचपदरा, 05. श्री प्रेमाराम चालक कानि पुलिस थाना पचपदरा ।