मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी कोटा व विकल्प इंडिया सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में कोटा जिला क्षेत्र में विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष पर स्वस्थ हृदय हेतु जागरूकता रथों से प्रचार प्रसार का शुभारंभ स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित एक महत्वपूर्ण पहल के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. जगदीश कुमार सोनी, डी पी चौधरी , विकल्प इंडिया सोसाइटी अध्यक्ष संजय कटारा, सचिव गौरव कुमार मिश्रा, जिला परियोजना प्रभारी वैभव मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रथों को रवाना किया।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जागरूकता रथों का मुख्य उद्देश्य शहरी और दूरदराज के क्षेत्रों में हृदय संबंधी स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। यह रथ सरकारी सुविधाओं और लाभों के बारे में जानकारी पहुंचाएगा, विशेष रूप से हृदय से संबंधित समस्याओं उनके निवारण व जटिलताओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाना इसका मुख्य उद्देश्य है यह पहल सिर्फ सरकारी योजनाओं की जानकारी देने तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसे एक जागरूकता अभियान के रूप में भी देखा जा सकता है, जिससे लोग अपने हृदय स्वास्थ्य के प्रति सतर्क और सजग रहें।