कोटा हार्ट इंस्टीट्यूट एवं श्रीजी हाॅस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में वर्ड हार्ट डे मनाया गया। इस अवसर पर हार्ट रन , योगा सत्र व हैल्थी रेसेपी कोन्टेस्ट का आयोजन किया गया। हार्ट रन की शुरूआत सिटी एस. पी. डाॅ. अमृता दूहन व अजय सेठी ने हरी झंडी दिखा कर किया। कुल 5 कि.मी. रन में बच्चो से लेकर सिनियर सिटीजन का उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम की शुरूआत में फिटनैस स्क्वायर के निदेशक अमित चतुर्वेदी, आकांशा एवं शिवानी ने विभिन्न कसरतो का प्रशिक्षण दिया व जुम्बा कराया। हार्ट रन श्रीजी हाॅस्पिटल सी-163ए, रोड़ नं. 5, इन्द्रप्रस्थ इंडस्ट्रीयल एरिया से शुरू होकर वापिस श्रीजी हाॅस्पिटल पर समाप्त हुई। तीनो गतिविधियों के लिए 4000 प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया। हेल्थी हार्ट रेसपी प्रतियोगिता में ममता साहू प्रथम , सतविंदर कौर द्वितीय और तितिक्षा तृतीय स्थान पर रही । डायटिशियन चॉइस अवार्ड से गरिमा को सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को हार्ट रन टीशर्ट, हुडी बैग व खाद्य सामग्री वितरित की गई। सहभागी इटोस इवेंट्स व कोटा इवेंट एसोसिएशयन के नीलेश अग्रवाल, फिटनैस स्क्वायर जिम के अमित चतुर्वेदी , कोटा सहोदय कोम्पलेक्स के प्रदीप गौड़, रोटरी क्लब के घनश्याम मुँदड़ा, लाॅयेंस क्लब कोटा टेक्नो की रजनी गुप्ता, ऐलन केरियर इंस्टीट्यूट प्रा. लि. के राजेश महेश्वरी को डाॅ. नीता जिंदल द्वारा स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। 

छाबड़िया साईकिल निदेशक के हेमन्त छाबड़िया द्वारा लक्की ड्राॅ में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के विजेता के लिए साईकिल प्रायोजित की गई। लक्की ड्रा के विजेयता शिवांगी राठौर रही । इस परिवारिक आयोजन में बच्चों ने खुब मौज-मस्ती करते हुए सम्मिलित हुए, जिनका रनवे पर मोटू-पतलू व मिक्की माऊस ने गुड/मूंगफली की पट्टी वितरित कर स्वागत किया। 

कोटा हार्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक व वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. राकेश जिन्दल के अनुसार सामाजिक सरोकारो की पहली कड़ी के तहत हार्ट रन, हैल्थी रेसेपी कोन्टेस्ट व योगा सत्र का आयोजन सफलता पूर्ण आयोजन जो इस वर्ष वर्ल्ड डे पर किया गया है, इसी कडी के आगे बढ़ाते हुए दूसरे आयोजन में हृदय विकारो से ग्रसित व्यक्ति को एक गुणवक्ता पूर्ण जीवन-यापन करने का शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किया जाऐगा ताकि मरीज़ो को भविष्य में वापिस हृदय संबंधित परेशानियों का सामना न करना पड़े। 

     हार्ट रन में 4000 प्रतिभागियों, योगा में 348 व हेल्थी रेसेपी में 109 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन किया। कार्यक्रम के अन्त में डाॅ. नीता जिन्दल ने सभी सहयोगी संस्थाओं का धन्यवाद किया।