राजस्थान चिकित्सा विभाग निविदा कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला शाखा कोटा के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने नवीन चिकित्सालय में कार्यालय राजकीय अधिवक्ता जयपुर में लिपिक पद पर कार्यरत साथी ठेका कर्मचारी स्व. मनीष सैनी को श्रद्धांजलि देकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर साहब की अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेंद्र सिंह को ज्ञापन दिया।

 तीनों चिकित्सालयों के अध्यक्ष दिलीप सिंगोर, जितेंद्र पांचाल व राजेन्द्र कुमार ने बताया कि कल जिस प्रकार कार्यालय राजकीय अधिवक्ता जयपुर में कार्यरत मनीष सैनी द्वारा राजकीय अधिवक्ता भवन जयपुर में कम वेतनमान से परेशान होकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली और इतना अल्प वेतन केवल जयपुर में ही नहीं बल्कि कोटा राजस्थान के मेडिकल कॉलेज से संलग्न समस्त चिकित्सालयों में भी दिया जा रहा है।

जबकि इन सरकारी संस्थानों में पिछले 10 से 15 सालों से कर्मचारी अपना भविष्य दांव पर लगाकर जनहित में सेवाएं दे रहा है और इन सरकारी संस्थाओं का ठेका कर्मचारी भी अल्प मानदेय होने के कारण इसी तरह आत्महत्या करने पर विवश है हम सभी कर्मचारियों का शोषण रोका जाए और सम्मानजनक वेतन दिलाया जाए। वरना इसी तरह कोटा में भी मनीष सैनी जैसे कर्मचारी आत्महत्या करने के लिए तैयार बैठे हैं, इस दौरान शुभम गुप्ता वेद गौतम संतोष राठौड़ राहुल मीणा शिवानी शर्मा यतीश गौतम शिव गुर्जर लखन मीणा सुरेंद्र गोड़वाल व अन्य कर्मचारी व पदाधिकारी उपस्थित रहे।