जिले के विभिन्न पुलिस थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त मादक पदार्थो का न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक बाड़मेर की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा नष्ट करने योग्य मादक पदार्थो का आज दिनांक 28.09.24 को गठित कमेठी की निगरानी में पुलिस थाना रागेश्वरी के हल्का क्षैत्र में जलाकर नष्ट किया गया। 

              अवैध मादक पदार्थ जब्ती के पुलिस थाना रागेश्वरी के 14 प्रकरण, पुलिस थाना बाखासर के 2 व पुलिस थाना रामसर के 1 प्रकरण में इस प्रकार कुल 17 प्रकरणों में जब्त 11 क्विंटल 13 किलो डोडा पोस्त को गठित कमेटी की निगरानी में इलेक्ट्रिक कांटे से वजन करवाया जाकर ताबाद तेल व लकडीयों की सहायता से जलाकर नष्ट किया गया। इस कार्यवाही के दौरान श्री नरेन्द्र सिंह मीना पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, श्री जसाराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, श्री भंवरसिंह नि.पु. अपराध सहायक, श्री आदेश कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रागेश्वरी, श्री स्वरूपसिंह हैड़ कानि. जिला मालखाना प्रभारी, थानाधिकारी पुलिस थाना रामसर व बाखासर थानों के मालखाना प्रभारी उपस्थित रहे।