भाजपा सरकार ने पेश किया जनविरोधी और जुमलो से भरपूर बजट 

भाजपा के बजट में जनता को मिले सिर्फ झूठे वादे और जुमले,बजट से राजस्थान की जनता हुई भाजपा से निराश और नाराज - देवेंद्र यादव देव

राजस्थान की भाजपा सरकार के पहले पूर्ण बजट को लेकर आम आदमी पार्टी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने भजन लाल सरकार पर साधा निशाना।

पालीवाल ने बताया की राजस्थान की जनता को उम्मीद थी कि सरकार इस बजट में बिजली सब्सिडी शुरू करेगी,पेट्रोल डीजल सस्ता करेगी लेकिन जनता की उम्मीद को जनविरोधी भाजपा सरकार ने तोड़ दिया।पिछले बार भाजपा ने 10 हजार स्कूल बंद किए थे,इस बार महज 50 नए स्कूल खोलने का वादा किया है,भाजपा का शिक्षा विरोधी चेहरा सामने आ गया हैं।

राजस्थान पुलिस में 60000 से ज्यादा पद खाली हैं,अस्पतालों में डॉक्टर्स के 27% खाली है,आर्यवेद और होम्योपैथी डॉक्टर्स के 50% खाली है,पशु चिकित्सकों के 70% खाली है, सिक्षा विभाग में 1.25 लाख पद खाली हैं,कई विभागों में 10 साल से भर्ती नही निकली है जिसके कारण हरियाणा के बाद राजस्थान में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हैं।लेकिन इस बजट ने रोजगार की उम्मीद में बैठे युवाओं को भी निराश किया हैं।राजस्थान की जनता में इस बजट को लेकर भारी आक्रोश हैं।

प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र यादव देव ने बताया भाजपा सरकार ने पहले बजट में जी अपना जनविरोधी चेहरा दिखा दिया हैं,भाजपा सरकार के बजट से युवा,महिला,किसान समेत हर वर्ग निराश और नाराज हैं।लोकसभा चुनाव में मिली हार का बदला लेने के लिए भाजपा जनविरोधी बजट लेकर आई है,आगामी उपचुनाव और निकाय चुनाव में राजस्थान की जनता भाजपा को फिर सबक जरूर सिखायेगी।