रोटरी क्लब बालोतरा द्वारा तपस्या के अनुमोदन मे अभिनंदन एवं भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। जांगिड़ रोटरी भवन में आयोजित समारोह में में क्लब अध्यक्ष अशोक सुराना ने तपस्वी भाई बहनों का स्वागत करते हुए तपस्या की महिमा पर प्रकाश डाला ,पूर्व सह प्रांतपाल ओम प्रकाश बांठिया ने तपस्या को कर्म निर्जरा एवं जीवन में स्वर्ण की तरह जीवन को निखारने की बात कही तथा उपवास की महत्ता , दर्शाते हुए प्रति माह उपवास करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम संचालक प्रमेन्द्र बाफना ने शानदार गीतिकाओं के माध्यम से प्रस्तुति दी वही रोटरी क्लब के ही सदस्य मनीष सालेचा, हितेंद्र छाजेड़ ने आर्केस्ट्रा पार्टी सहित शानदार भक्ति एवं तपस्वी के अनुमोदन गीतों की प्रस्तुति प्रदान की । क्लब सचिव संजय सिंघवी ने बताया कि स्वर्गीय बंसी लाल जी मालू की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती धुडी देवी एवं पुत्र मांगीलाल ओमप्रकाश मालू के सौजन्य से सभी तपस्वी भाई बहनों का सम्मान किया गया। समारोह में करीब 30 तपस्या भाई बहनों का सम्मान किया गया। जिसमें समता देवी गोगड़ 13 की तपस्या ,ट्विंकल बाघमार ,अनीता देवी जीरावला 11 की तपस्या, सुरेंद्र गोगड़ 10 की तपस्या एवं श्रीमती स्वाति वंदना तीसरा वर्ष , गीता छाजेड़
की तपस्या ,चंद्र मंडोत, निर्मला बांठिया ,संगीता छाजेड़ ,मोन्टू रेखा देवी सालेचा 8 की तपस्या
पांच एवं उसके ऊपर की तपस्या एकासन ,पारस भक्ति आराधना एवं अन्य तपस्या के उपलक्ष में क्लब द्वारा तपस्वियों का हर्ष ध्वनि के साथ अनुमोदन के स्वरों के साथ अभिनंदन किया गया।