देईखेड़ा क्षेत्र में चंम्बल की के पाटन ब्रांच नहर में क्षमता से पकी पानी आने से ओवरफ्लो होकर फसलों में भर गया गोहाटा के किसान बाबूलाल सुमन ने बताया कि शुक्रवार को रात को नहर में अचानक जल प्रवाह बढ़ गया और गोहाटा लिंक माइनर के यंहा मुख्य ब्रांच में पुलिया निर्माण के लिय सवेंदक ने नहर में जल प्रवाह को अवरुद्ध कर रखा था जिसके चलते नहर का पानी ओवरफ्लो होकर खेतो में सोयाबीन की कटाई के कगार पर पहुची चुकी फसलों में भर गया सुबह जब सवेंदक द्वारा नहर में लगे अवरोध को हटाया ओर अधिकारियों ने भी नहर में पानी को कम किया तब जाकर खेतो में पानी जाना कम हुआ है नहर अध्यक्ष शम्भूदयाल मीणा ने बताया कि सूचना मिलने पर रात को विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर जल प्रवाह को कम करवा दिया और माइनरों में भी लगे अवरोधों हटवा दिया गया वही लबान के किसान रामावतार मीणा महेश मीणा ने बताया कि बड़ाखेड़ा माइनर में रात को अचानक ओवरफ्लो होने से उनकी सोयाबीन की फसल में भी नहरी पानी भर गया है। 

सूचना मिलने रात को जलप्रवाह कम करवा दिया था और नहर में सवेंदक द्वारा लगाए अवरोधों को हटवा दिया है अब टेल क्षेत्र में पानी का प्रवाह बन्द करवा दिया है अचानक मौसम में बदलाव होने से हेड के धान के किसानों ने पानी लेना बंद कर दिया था जिसके चलते में जलप्रवाह अचानक बढ़ गया था देवेन्द्र अग्निहोत्री अधिशाषी अभियंता (एक्स ई एन) के पाटन