Polythene seat covers on new cars नई गाड़ी खरीदने के बाद बहुत से लोग उसकी सीट पर लगे पॉलिथीन कवर को कई दिन हो जाने के बाद भी नहीं हटाते हैं। इसके लंबे समय तक लगे रहने से कई नुकसान होते है। जिसे देखते हुए हम यहां पर बता रहे हैं कि किनते दिनों नें नई कार की सीट पर लगे पॉलिथीन कवर को हटा देना चाहिए।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

नई कार खरीदने के बाद बहुत से लोगों को आपने देखा होगा, जिन्होंने गाड़ी के पॉलिथीन कवर को नहीं हटाया होगा। इतना ही नहीं उन्हें कार खरीदे काफी समय भी हो गया होगा। जब आप उनसे इसके पीछे का कारण पूछेंगे तो उनका जवाब होगा कि अरे भाई, कुछ दिनों तक लगना चाहिए न कि नई गाड़ी खरीदी है। हम यहां पर आपको नई कार खरीदने के कितने दिनों के बाद पॉलिथीन कवर को हटाना चाहिए, इसके बारे में बता रहे हैं। साथ ही यह भी बता रहे हैं कि लंबे समय तक इसे लगाकर रखने से क्या नुकसान होते हैं।

सीटों पर क्यों लगा होता है पॉलिथीन कवर?

कंपनियां नई कार की सीटों पर पॉलिथीन कवर इस वजह से लगाती है, ताकि डिलीवरी से पहले कार की सीट्स पर कोई दाग-धब्बा या फिर किसी तरह का कट न लग जाए या फिर सीट को किसी तरह का नुकसान न हो।

कब हटाना चाहिए पॉलिथीन कवर?

कार की डिलीवरी लेने के बाद बहुत से लोग सीट पर पॉलीथिन लगा रहने देते हैं, लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं होता है। ज्यादा समय तक सीट पर कवर लगाए रखने से कई नुकसान भी हो सकते हैं। जिसे देखते हुए सलाह दी जाती है कि नई कार लेने के तुरंत बाद ही गाड़ी की सीट्स पर चढ़ी पॉलीथिन कवर को हटा देना चाहिए।