प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार आज हरियाणा के हिसार में रैली को संबोधित कर रहे हैं। यहां मोदी ने कहा कि हरियाणा में भी राजस्थान और मध्यप्रदेश की तरह कांग्रेस के सरकार बनाने का गुब्बारा फूटेगा। हिमाचल प्रदेश में भी इन्होंने झूठ बोलकर सरकार बनाई।हरियाणा चुनाव को लेकर मोदी की यह तीसरी रैली है। इससे पहले वे 15 सितंबर को कुरुक्षेत्र और 25 सितंबर को सोनीपत के गोहाना में रैली कर चुके हैं। चुनाव काे लेकर फरीदाबाद में उनकी चौथी और आखिरी रैली होगी। मोदी ने कहा- कांग्रेस सिर्फ लूट-खसोट ही नहीं करती, बल्कि निर्लज्जता से उसका बचाव भी करती है। कांग्रेस के राज में कैसे दलालों और दामाद का ही बोलबाला था।ये मैंने हरियाणा की जनता के सामने रखा, अगर किसी को पछतावा होता, तो वह हरियाणा की जनता से माफी मांगता, लेकिन कांग्रेस के लोगों ने आपसे माफी नहीं मांगी, बल्कि बड़ी बेशर्मी से दलालों और दामाद का बचाव कर रहे हैं। कांग्रेस ने यहां के युवाओं पर भी दोहरा वार किया है। एक तो कांग्रेस के समय में बिना पर्ची-खर्ची के सरकारी नौकरी नहीं मिलती थी। घूस देने के लिए गरीब को खेत तक बेचने पड़ते थे।भाजपा ने बिना पर्ची-खर्ची नौकरियां दी। यही बात कांग्रेस को अखर गई है, इसलिए कांग्रेस की भर्ती रोकों गैंग ने युवाओं को नौकरियां देने पर ब्रेक लगवा दिया।