यशराज बैनर की सबसे चर्चित और मशहूर फिल्म धूमके अगले पार्ट में रणबीर कपूर की एंट्री हो गई है। एक्टर के 42वें बर्थडे पर यह खबर सामने आई है कि धूम 4’ में रणबीर नेगेटिव रोल में नजर आएंगे। सुनने में आया है कि मेकर्स और रणबीर के बीच इस फिल्म को लेकर काफी वक्त से डिस्कशन जारी था। सूत्रों की मानें तो, ‘रणबीर को हमेशा से ही इस फिल्म में इंट्रेस्ट था। वो इसका बेसिक आइडिया सुनकर ही इस पर काम करने के लिए तैयार थे और अब यह कन्फर्म हो गया है कि वो धूम 4’ का हिस्सा होंगे। सुनने में यह भी आया है कि धूम 4’ में इस फ्रेंचाइजी से जुड़े रहे अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा जैसे अन्य कलाकार नजर नहीं आएंगे।मेकर्स इस बार इस फिल्म का सीक्वल नहीं बल्कि रीबूट बना रहे हैं। इसकी कहानी नए सिरे से क्रिएट की जाएगी। सूत्रों ने यह जानकारी भी दी कि यंग जनरेशन के ही दो नए हीरोज को पुलिस ऑफिसर के रोल में कास्ट किया जाएगा। फिल्म की स्टोरी लॉक हो चुकी है और अब टीम कास्टिंग पर काम शुरू करने वाली है।वर्कफ्रंट पर रणबीर इन दिनों रामायणकी शूटिंग में बिजी हैं। यह उनके करियर की पहली माइथोलॉजिकल फिल्म है। इसमें वो श्रीराम का रोल कर रहे हैं।