अमेजन की फेस्टिव सेल में तगड़ी साउंड क्वालिटी वाले ईयरबड्स पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। सेल में खरीदारी करने पर आपकी अच्छी बचत हो सकती है। Realme Buds Air 6 और Sony WF-C500 समेत कई बड्स पर अच्छी छूट मिल रही है। अफोर्डेबल सेगमेंट में आने वाले रियलमी बड्स एयर 6 को अमेजन पर 2799 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है।

अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में तमाम प्रोडक्ट पर अच्छी-खासी बचत करने का मौका है। अगर आप अमेजन की फेस्टिव सेल से नए ईयरबड्स खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए यहां कई डील हैं। अमेजन पर वनप्लस और ओप्पो समेत कई कंपनियों के बड्स सस्ते में दाम में बिक्री के लिए लिस्ट किए गए हैं।

Realme Buds Air 6

अफोर्डेबल सेगमेंट में आने वाले रियलमी बड्स एयर 6 को अमेजन पर 2,799 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इन बड्स में अच्छी साउंड क्वालिटी मिलती है। 12mm के मेगा टाइटनाइजिंग ड्राइनर्स के साथ आने वाले बड्स में ANC दिया गया है। सिंगल चार्ज में ये 40 घंटे दावा करते हैं। सिर्फ 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में ये 7 घंटे का बैकअप दे सकते हैं। रिव्यू 

OnePlus Nord Buds 3 Pro

IP55 की रेटिंग के साथ आने वाले वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 प्रो 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में 11 घंटे का प्लेबैक दे सकते हैं। इनमें 32 डीबी तक एक्टिव नॉइज कैंसलेशन की सुविधा दी गई है। बड्स में ट्रांसपेरेंसी मोड दिया गया है।