तुलसी गांव पहुंच कर आरटीसी पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने राव सूरजमल हाड़ा की छतरी स्थल का जायजा 

बूंदी। बूंदी के 9 वें नरेश राव सूरजमल की 600 साल पुरानी छतरी को केडीए द्वारा तोड़े जाने का विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। प्रकरण में शुक्रवार को आरटीडीसी पूर्व चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने तुलसी ग्राम पहुंचकर राव सूरजमल की छतरी का जायजा लिया और ऐतिहासिक छतरी को बर्बरता पूर्वक तोड़ने पर दुख प्रकट करते हुए केडीए की कार्यवाही की निंदा की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से चर्चा कर मूल स्थान पर ही छतरी का पुनःनिर्माण कराने व राव सूरजमल के नाम पर एयरपोर्ट का नामकरण की बात कही।

होटल क्लासिक सफायर में प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा ऐतिहासिक धरोहर के रूप में पहचान रखने वाली छतरी तोड़े जाने को निंदनीय बताया और इस संबंध में केडीए अध्यक्ष व कोटा कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी से फोन पर बात की। इस दौरान राठौड़ ने कहा कि छतरी का पुनर्निर्माण उसी स्थान पर करवाया जाएं और प्रस्तावित एयरपोर्ट का नाम राव सूरजमल हाडा नाम पर रखा जाए। साथ ही इन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए ।

पत्रकारों से बात करते हुए एकबार फिर बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने बूंदा मीणा पैनोरमा की तर्ज पर राव सूरजमल के पैनोरमा का निर्माण करवाएं जाने की मांग की है। इस दौरान पूर्व ईडब्ल्यूएस अध्यक्ष देवेंद्र बुडानिया, पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा, मंडल अध्यक्ष मनवीर सिंह, युवा जिला अध्यक्ष निशांत नुवाल,सेवादल जिला अध्यक्ष राजकुमार सैनी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।