कार की टक्कर से ऑटो पलटा, हादसे में नौ जने घायल, चार की हालत गंभीर होने से किया रेफर

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

ऑटो आबूरोड से डेरना गांव जाते समय पुराना चैक-पोस्ट के पुलिया पर हुआ हादसा

- नौ घायलों में पांच महिलाएं शामिल

आबूरोड (सिरोही)। आबूरोड से सवारियां लेकर फोरलेन के उस पास डेरना गांव जाते समय ऑटो रिक्शा पलटने से उसमें सवार नौ जने घायल हो गए। घायलों को लोगों ने ताबड़तोड़ आबूरोड के सरकारी अस्पताल (सीएचसी) पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। घायलों में चार की हालत अत्यंत गंभीर होने से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय सिरोही के जनरल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। 

सड़क हादसे के बारे में मिली जानकारी के पास आबूरोड सिटी से एक ऑटो चालक अपने ऑटो रिक्शा में सवारियां भरकर सरूपगंज-पालनपुर फोरलेन के उस पार स्थित डेरना गांव जा रहा था। उस दौरान पुराना चैक पोस्ट के पास ब्रिज पर किसी कार चालक ने कार को लापरवाही से चलाते हुए मामूली टक्कर मार दी, जिससे ऑटो-रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया। ऑटो में सवार पांच महिलाओं समेत सभी नौ पैसेन्जर घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को ताबड़तोड़ आबूरोड के सरकारी अस्पताल (सीएचसी) पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया। इस बीच चार घायलों की हालत खराब होने से चारों को जिला मुख्यालय सिरोही के जनरल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ था। 

............................................