स्वर्णप्राशन महाभियान से सैंकड़ों बच्चों का हो रहा है सर्वांगीण विकास --आज शुक्रवार को पुष्यनक्षत्र के अवसर पर राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी की टीम ने विश्व भारती सेकेंडरी स्कूल बालचंदपाड़ा बूंदी में पहुंच कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बच्चों को स्वर्णप्राशन औषधि पिलाई तथा 13 वर्ष से 19 वर्ष की बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर रक्त की कमी/एनीमिया से ग्रस्त बालिकाओं को नवायस लोह एवं धात्री लोह की टेबलेट वितरित की ।इसमें डॉ० आंचल प्रसूता केंद्र प्रभारी डॉ पारूल सोनी & वरिष्ठ कंपाउंडर रामप्रकाश वर्मा ने सेवाएं दी। जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के पीएमओ डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि स्वर्णप्राशन/आयुर्वेद इम्यूनाइजेशन की एक अनूठी विधि है जिसके चिकित्सकीय निर्देशन में नियमित सेवन से बच्चों की रोगप्रतिरोधक क्षमता & मेधा शक्ति बढ़ती है तथा सर्वांगीण विकास होता है।इस औषधि से बच्चों में मिल रहे सकारात्मक सुधारों को देखते हुए तत्कालीन जिला कलेक्टर रेणु जयपाल ने 2022में 3लाख रूपए की स्वर्णप्राशन औषधि उपलब्ध कराई थी,जिससे अब तक 3000से अधिक बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं ।आज शिविर में 55बच्चे & 40बालिकाओं
लाभाविंत हुई