नवो बाड़मेर-सफाई अभियान से वार्डों एवं चौराहों की बदल रही तस्वीर

प्रतिदिन सांय 5ः30 से 6ः30 बजे तक होगी चालान काटने की कार्यवाही

जिला कलक्टर के निर्देश पर गठित टीमों ने की चालान काटने की कार्यवाही

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने शहर के दौरा कर लिया सफाई व्यवस्था का जायजा

संयुक्त दलों द्वारा 51 चालान काटकर लगाया 8 हजार 400 रूपये का जुर्माना

बाड़मेर, 27 सितंबर। नवो बाड़मेर के जरिए बाड़मेर शहर में चलाए जा रहे सफाई अभियान से वार्डों के साथ चौराहों की तस्वीर बदलने लगी है। प्रशासनिक अधिकारी लगातार वार्डों में पहुंचकर सफाई अभियान की मोनेटरिंग में जुटे है। वहीं भामाशाहों ने गोद लिए चौराहों के जीर्णाेद्धार का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इधर, जिला कलक्टर टीना डाबी ने आदेश जारी कर बाड़मेर शहर में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए पांच संयुक्त दलों का गठन किया है। यह दल कचरा फैलाने पर प्रतिदिन सांय 5ः30 से 6ः30 बजे तक चालान काटने की कार्यवाही करेंगे।

शुक्रवार को इन संयुक्त दलों द्वारा निर्धारित रूटों पर जाकर चालान की कार्यवाही की और लोगों से कचरा न फैलाने को लेकर समझाइश भी की। चालान कार्यवाही करने वाली संयुक्त दलों द्वारा नियमों का उल्लघंन करने वाले 51 दुकानदारों का चालान काटकर 8 हजार 400 रूपये का जुर्माना वसूला। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राजेन्द्रसिंह चांदावत के नेतृत्व में चालाना काटने वाली टीम ने नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों का चालाना काटा और उनकी गंदगी न फैलाने को लेकर समझाइश की। उनके साथ संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. आर.बी. सिंह और सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक श्री जसवंत गौड़ भी साथ थे। विवेकानंद सर्किल पर स्वच्छता एंबेसेडर रमेशसिंह इंदा, उप प्रधान छोटूसिंह, स्टेशन रोड़ ओवरब्रिज पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं भामाशाह कैलाश कोटड़िया, तनसिंह सर्किल माफी ग्रुप, आफिसर्स कॉलोनी में संकल्प क्लासेज के प्रेमसिंह की ओर से सफाई अभियान चलाया गया।

कचरा फैलाया तो कटेगा चालान - नवो बाड़मेर के तहत स्वच्छता अभियान को लेकर जिला प्रशासन एवं नगर परिषद सख्त रवैया अपना रहे है। जिला कलक्टर टीना डाबी ने शुक्रवार को बाड़मेर शहर में स्वच्छता सुनिश्चित करने एवं प्रभावी क्रियान्वयन करने के लिए मुख्य बाजार में प्रतिदिन सांय 5ः30 से 6ः30 बजे तक कचरा फैलाने पर चालान करने की कार्यवाही संपादित करने के लिए संयुक्त दलों के गठन संबंधित आदेश जारी किए। इसके तहत सांख्यिकी एवं आर्थिक विभाग के सहायक निदेशक एवं जिला रसद अधिकारी विवेकानंद सर्किल से सब्जी मंडी तक एवं अहिंसा सर्किल से राजकीय चिकित्सालय तक, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक गांधी चौक से ढाणी बाजार न्याति भवन तक, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक एवं बीसीसीबी के प्रबंध निदेशक अंहिसा सर्किल से गांधी चौक तक, जिला आयोजना अधिकारी एवं जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विवेकानंद सर्किल से पांच बती चौराहा, रायकालोनी रोड़, नेहरू नगर स्थित बाजार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं कोषाधिकारी रेलवे स्टेशन से ब्रिज प्रारंभ होने तक संबंधित नगर परिषद कार्मिक के साथ चालान काटने की कार्यवाही करवाना सुनिश्चित करवाएंगे। जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को चालान कार्यवाही प्रारंभ करने से पूर्व संबंधित बाजार में इसके बारे में वाहन के माध्यम से घोषणा करवाने के निर्देश दिए है। प्रतिदिन काटे गए चालान एवं की गई कार्यवाही संबंधित सूचना संस्थापन अधिकारी जिला कलक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करनी होगी।

बाड़मेर शहर में नवो बाड़मेर अभियान के तहत प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से निर्धारित वार्डों में पहुंचकर नगर परिषद कार्मिकों के सहयोग से कचरा हटवाने एवं सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जा रही है। बाड़मेर शहर के विभिन्न वार्डाे में शुक्रवार को भी एकत्रित कचरे को हटवाकर डंपिग यार्ड में भिजवाया गया।

डस्टबिन लगाने के साथ कचरा संग्रहण स्थल निर्धारित - नगर परिषद की ओर से बाड़मेर शहर के विभिन्न वार्डों में डस्टबिन लगवाने के साथ उनमें से कचरा संग्रहण की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जा रही है। नगर परिषद आयुक्त विजय प्रतापसिंह ने बताया कि बाड़मेर शहर में कचरा संग्रहण स्थल निर्धारित करने के साथ सूचना चस्पा करवाई गई है। उन्होंने आमजन से निर्धारित स्थल एवं डस्टबिन में कचरा डालने की अपील की है।

कचरा पात्र उपलब्ध करवाएं - जोधपुर मिष्ठान भंडार के कमल सिंहल ने लोहे के खाली डिब्बों के कचरा पात्र बनाकर दुकानदारों को उपलब्ध करवाएं। उन्होंने दुकानदारों से कचरा पात्र में कचरा डालने का अनुरोध किया।