तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और समग्र शिक्षा योजना के तहत केंद्रीय फंड जारी करने और 50:50 इक्विटी शेयरिंग आधार पर चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना चरण- II को मंजूरी देने का अनुरोध करते हुए एक ज्ञापन सौंपा.मुख्यमंत्री ने भारतीय मछुआरों के पारंपरिक मछली पकड़ने के अधिकारों को सुरक्षित करने और पकड़े गए मछुआरों और उनके सामानों को हासिल करने में तेजी लाने के लिए स्थायी समाधान की भी मांग की. स्टालिन ने लगभग 40 मिनट की बैठक को अच्छा बताया और कहा कि प्रधानमंत्री को तीन अनुरोधों वाला एक विस्तृत ज्ञापन दिया गया है.स्टालिन ने संवाददाताओं से कहा, "पीएम मोदी से मिलकर खुशी हुई. उन्होंने भी हमसे खुशी जताई. इस सुखद मुलाकात को उपयोगी बनाने के लिए सब कुछ पीएम मोदी के हाथ में है."मुख्यमंत्री ने कहा, "मैंने पीएम मोदी से 3 महत्वपूर्ण अनुरोध किए हैं. मैंने उनको अपने अनुरोधों को लिस्ट करते हुए एक विस्तृत ज्ञापन दिया है." पीएम मोदी को ज्ञापन के बारे में बताते हुए सीएम स्टालिन ने कहा, "जिस तरह केंद्र और राज्य सरकारों ने मिलकर चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण को लागू किया, उसी तरह चेन्नई मेट्रो के दूसरे चरण को भी लागू किया जाना चाहिए. यही तमिलनाडु का रुख है. 2021-22 के बजट के दौरान, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि चेन्नई मेट्रो रेल फेज 2 प्रोजेक्ट के लिए धन आवंटित किया जाएगा. केंद्र सरकार ने 2022 को भी मंजूरी दे दी. अब तक कार्यों के लिए 18,564 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन हमें केंद्र सरकार से धन नहीं मिला है. इसने मेट्रो रेल परियोजना को धीमा कर दिया है. इसलिए मैंने पीएम मोदी से बिना देरी किए इसके लिए धन जारी करने का अनुरोध किया."

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं