जयपुर हाईकोर्ट में संविदा पर कार्यरत बांदीकुई निवासी मनीष सैनी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मनीष ने सुबह 8.30 बजे आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उसने लिखा था कि हे भगवान मुझे विजय मिले या वीरगति मिले। मैं बहुत परेशान हूं सरकार ने मेरा भला नहीं किया है मैं चाहता हूं कि मेरे जो भी भाई है जो मेरे साथ काम कर रहे हैं सरकार उनका भला जरूर करें। जय हिंद। राजस्थान हाईकोर्ट परिसर में शुक्रवार को बी ब्लॉक में थर्ड फ्लोर में अपील सैक्शन के कमरा नंबर 306 में मनीष के फंदा लगाने के बाद सूचना मिलने पर उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने वहां धरना देकर प्रशासन और सरकार के खिलाफ विरोध जताया। सूचना मिलने पर अशोक नगर थानाधिकारी उमेश बेनीवाल भी मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पर रजिस्ट्रार प्रशासन सुरेश चंद बंसल, रजिस्ट्रार न्यायिक मनोज कुमार सोनी सहित रजिस्ट्रार रिट शैलेंद्र व्यास भी मौके पर पहुंचे। हालांकि सुबह की घटना के बाद कर्मचारियों में भी खासा रोष नजर आया और जीए ऑफिस के सभी संविदाकर्मी बैठे धरने पर बैठ गए जहां मृतक मनीष सैनी के परिजन भी इस धरने में शामिल हुए।