बैंकिंग लोकपाल कार्यालय राजस्थान एवं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जयपुर के सहयोग से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में उपभोक्ता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक रमेश किशनानी, सहायक लोकेश मिश्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक राजु गुप्ता तथा वित्तीय साक्षरता सलाहकार डीपी काबरा द्वारा एकीकृत बैंकिंग लोकपाल योजना 2021 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। 

 अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि विभिन्न बैंकों, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों, भुगतान परिचालक तथा सिबिल आदि संस्थाओं में ग्राहकों का शिकायत निवारण नहीं होने पर लोकपाल को किस प्रकार ऑनलाईन और ऑफलाईन शिकायत दर्ज कराएं इसकी जानकारी दी गई। साथ ही वित्तीय समावेशन, साक्षरता एवं डिजीटल अपनाने पर जोर दिया गया। 

उन्होनें बताया कि वर्तमान में ऑनलाईन ठगी, धोखाधड़ी अत्याधिक बढ़ गई है। अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति भिन्न-भिन्न तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। अतः जानकार बनिए, सतर्क रहिए, ज्ञान से भी, ध्यान से भी, साईबर स्वच्छता व सुरक्षा बरतने के लिए जागरूक किया। कार्यशाला की समाप्ति से पूर्व सहभागियों के साथ प्रशनोत्तरी कार्यक्रम कर विजेताओं को पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर उपनिदेशक कौशल एवं नियोजन तथा उद्यमिता विभाग विकास यादव, समुह अनुदेशक रामदत्त वैष्णव, अन्य संकाय सदस्य सहित लगभग 75 विद्यार्थियों ने सक्रियता से भाग लिया।