हरियाणा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शुक्रवार को रेवाड़ी में रैली की। इसमें शाह ने कहा- सेना में भर्ती होने वाले हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी देंगे। कांग्रेस वाले सेना का सम्मान नहीं करते। कांग्रेस ने सेनाध्यक्ष को गुंडा कहा था।शाह ने कहा- हरियाणा में कांग्रेस सरकार में डीलर-दलाल नियुक्ति पत्र देते थे लेकिन BJP में डाकिया देकर आता है। भाजपा सरकार ने डीलर-दामाद का नामोनिशान मिटा दिया।शाह ने राहुल गांधी को चुनौती दी कि वह कांग्रेस शासित राज्यों MSP लागू करके दिखाएं। शाह ने दोहराया कि हरियाणा में कांग्रेस की रैली में पाकिस्तान के नारे लगे।शाह बोले कि राहुल गांधी आरक्षण खत्म करना चाहते हैं लेकिन जब तक भाजपा सरकार है, आरक्षण खत्म नहीं करने देंगे। शाह ने राहुल गांधी को कश्मीर में धारा 370 दोबारा लागू करने का भी चैलेंज दिया।रेवाड़ी के बाद शाह अंबाला के बराड़ा और कुरुक्षेत्र के लाडवा में रैलियां करेंगे। 4 दिन पहले भी अमित शाह हरियाणा में प्रचार करने पहुंचे थे। उन्होंने फतेहाबाद के टोहाना और यमुनानगर के जगाधरी में रैली की थी।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं