अमेजन-फ्लिपकार्ट पर एनुअल फेस्टिव सेल शुरू हो गई है। इस दौरान दोनों प्लेटफॉर्म पर भारी-भरकम डिस्काउंट मिल रहे हैं। अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही ई कॉमर्स साइट्स पर स्मार्टफोन समेत तमाम प्रोडक्ट को सस्ते दाम में खरीदने का मौका है। अगर शॉपिंग के वक्त कुछ चीजों को ध्यान में रख लिया जाए तो आपकी और ज्यादा बचत हो सकती है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने फेस्टिव सेल लाइव हो चुकी है। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल और अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में तमाम प्रोडक्ट्स पर भारी-भरकम छूट दी जा रही है। सेल में ग्राहकों के पास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, स्मार्टफोन और दूसरे प्रोडक्ट पर अच्छी बचत का मौका है।

अगर आप सेल में ज्यादा बचत करना चाहते हैं, तो इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ खास चीजों का ख्याल रखें। शॉपिंग से पहले अगर कुछ चीजों को जेहन में बिठा लिया जाए तो आप सामान्य से ज्यादा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।

क्रेडिट व डेबिट कार्ड का रोल

शॉपिंग करते वक्त क्रेडिट व डेबिट कार्ड का अहम रोल होता है। अगर आप उन कार्ड्स को शॉपिंग के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, जिन पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म डिस्काउंट दे रहे हैं। तो अच्छी बचत हो सकती है। जैसे फ्लिपकार्ट पर एक्सिस बैंक कार्ड और अमेजन पे ICICI बैंक। इसके अलावा अपकमिंग फेस्टिव सेल में एसबीआई के कार्ड्स का इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत की छूट का लाभ लिया जा सकता है।

एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाएं

पुराने फोन के बदले अगर कुछ छूट मिल जाए तो इससे बेहतर क्या ही हो सकता है। इस छूट को प्राप्त करने के लिए एक्सचेंज ऑफर का लाभ ले सकते हैं। अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों की ही फेस्टिव सेल में एक्सचेंज ऑफर दिए जाएंगे।