बाड़मेर,। जिला कलक्टर टीना डाबी ने बाड़मेर जिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों के डयूटी समय में निजी क्लीनिकों में सेवाएं देने संबंधित शिकायतें मिलने के उपरांत निजी अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान दो चिकित्सकों के निजी क्लिनिक मंे सेवाएं देते पाए जाने पर उनके खिलाफ जांच के निर्देश दिए गए है।

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

 जिला कलक्टर टीना डाबी ने गुरूवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नेहरू नगर एवं अन्य स्थानों पर निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया। इस दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ डा. महेन्द्र चौधरी अपने आवास एवं डा. रमेश कटारिया निजी क्लिनिक में सेवाएं देते हुए पाए गए। इनके खिलाफ जांच के लिए जिला अस्पताल के अधीक्षक को निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने इस दौरान विभिन्न निजी चिकित्सालयों एवं राजकीय अस्पताल का निरीक्षण किया। राजकीय अस्पताल के उपस्थिति रजिस्टर में कई चिकित्सकों के हस्ताक्षर कॉलम खाली पाए गए। इसको गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि डयूटी समय में निजी क्लीनिकों में सेवाएं देते पाए जाने पर चिकित्सकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।