/गुंसी- सिकोईडिकोन संस्था के तत्वावधान में किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शाखा प्रभारी अनीता शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा पीआईआईआरडी परियोजना के मूल अधिकार थीम के अंतर्गत ब्लॉक की चयनित मॉडल ग्राम पंचायत ललवाड़ी, पलेई, लुहारा, राहोली व हनुतियां के सूरिया में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 300 किशोरी बालिकाओं की हीमोग्लोबिन की जांच व वजन लेकर टिटनेस के टीके लगाए। चिकित्सकों द्वारा एनीमिया के कारण लक्षण और उपचारों के विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान संस्था से ममता शर्मा ने किशोरी बालिकाओं को शरीर के लिए आवश्यक पोषक तत्व व उनके स्रोतों की जानकारी देते हुए समय-समय पर परामर्श लेने हेतु प्रेरित किया। अर्जुनदेव बैरवा ने किशोरी बालिकाओं को शारीरिक मानसिक बदलाव को ध्यान में रखते हुए विशेष जानकारी दी। इस दौरान बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन वितरण किया गया। शिविर में विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रद्युम्न सालोदिया लुहारा, जगदीश नारायण बलाई लालवाड़ी, हेमंतकुमार बैरवा पलेई, कनेश मीणा सूरिया, योगेंद्र सिंह नरूका राहोली व उनकी टीम द्वारा बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित कर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग किया।

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |