कोटा(बीएम राठौर). सांगोद में ताखाजी नवयुवक मण्डल के तत्वाधान में बुधवार रात को यहां तेजाजी गायन का आयोजन किया गया। तेजाजी गायन जय देव लोक कलां मण्डल द्वारा हुआ। मुख्य गायक कलाकार जयलाल सुमन एण्ड पार्टी के कलाकारों द्वारा तेजाजी गायन की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। ताखाजी प्रागंण श्रोताओ से भरा रहा। इस दौरान ताखाजी नयवुवक मण्डल के समस्त आयोजनकर्त्ता, कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी रात भर ताखाजी के चोक में तेजाजी गायन का आनन्द लेते रहे।