समाज सेवी नरेन्द्र चौहान ने बताया कि ग्राम पंचायत खेड़ा रामपुर व आरामपुरा में बिजली विभाग के विरुद्ध ग्रामीणों ने गुरुवार को कैथून AEN ऑफिस पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। कई बार शिकायत करने के बाद भी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे कर्मचारी ।
योगेश रेनवाल बजरंग दल चितौड़ प्रान्त सयोजक ने कहा कि आए दिन 33 kv व 132 kv लोड सेटिंग के नाम पर रोज 10 से 12घंटे बिजली काट दी जाती है। कहा कि यदि बिजली विभाग द्वारा कारवाई नही होने पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
पुनः कैथून मुख्यालय AEN ऑफिस पर प्रदर्शन किया जाएगा। क्षेत्र में कई गांवों खेड़ा, आरामपुरा, जालखेड़ा ,छत्रपुरा ,चेनपुरा, भोजपूरा में बिजली उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है। ग्रामीण विद्युत आपूर्ति ठीक कराने के लिए उपभोक्ताओं को बिजली ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। बिजली उपभोक्ता एईएन और जेईएन फोन पर बात नही करने पर शिकायत दर्ज करा रहे हैं। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
प्रदर्शन करने में खेड़ा रामपुर सरपंच ब्रज मोहन मालव , गौरीशंकर गहलोद, हरिश कुशवाह, जितेन्द्र मेहरा, नन्द लाल कुशवाह ,जगदीश सैनी, धनराज अजमेरा, मिथुन नामा , महेन्द्र राठौर, अर्जुन कुशवाह, अटल बिहारी सुमन, धनश्याम नामा, रामस्वरूप अजमेरा , नरेंद्र बागड़ी , ब्रज मोहन अजमेरा, चांदमल सैनी , दीपक खंडेलवाल , भगवान बागड़ी , बजरंग लाल , मुकेश कोली व ग्राम वासी उपस्थित है