उर्वरक वितरण व्यवस्था को लेकर उर्वरक निर्माताओं व थोक निर्माताओं की बैठक संपन्न
बून्दी। जिले में कृषकों को खरीफ 2024-25 में उर्वरक वितरण व्यवस्था को लेकर उर्वरक निर्माताओं व थोक विक्रेताओं के साथ आत्मा सभागार में मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें आदान विक्रेताओं को उर्वरकों के पोस मशीन के स्टॉक व वास्तविक स्टॉक का मिलान करने के बारे में चर्चा की।
कृषि संयुक्त निदेशक महेश कुमार शर्मा ने डीएपी के वैकल्पिक तौर पर एक बैग डीएपी के स्थान पर 3 बैग एसएसपी व 1 बैग यूरिया का उपयोग करने के लिए कृषकों को सलाह दी। उन्होंने कहा कि जिले के थोक विक्रेताओं को सभी खुदरा विक्रेताओं को समान रूप से उर्वरक उपलब्ध करवाएं। सभी उर्वरक निर्माताओं को जिले में उर्वरक की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने के लिए बताया। सभी उर्वरक निर्माताओं को बताया कि पोस मशीन व वास्तविक स्टॉक बराबर होना चाहिए। उर्वरकों का संग्रहण व कालाबाजारी नहीं करने के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने  कहा यदि किसी के द्वारा कालाबाजारी करने व उर्वरकों का संग्रहण करने की शिकायत प्राप्त होती है तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।