25 सितंबर 2024 को ब्लूमबर्ग बिलियनायर इंडेक्स ने जो लेटेस्ट डेटा जारी किया है उसके मुताबिक एलन मस्क 268 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है। अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस 216 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति है। तीसरे स्थान पर मेटा के को-फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग हैं। जुकरबर्ग के पास 200 बिलियन डॉलर की कुल प्रॉपर्टी है। जुकरबर्ग का नाम इस क्लब में पहली बार शामिल हुआ है। इस साल मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला है। वहीं फ बेजोस की संपत्ति में 39.3 बिलियन डॉलर और एलन मस्क की संपत्ति में 38.9 बिलियन डॉलर का उछाल देखने को मिला है।भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के पास 113 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। जबकि अडानी समूह (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) के पास 105 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। मुकेश अंबानी की संपत्ति में 16.7 बिलियन डॉलर और गौतम अडानी के नेटवर्थ में इस साल 20.9 बिलियन डॉलर का उछाल आया है।जाने माने ब्रांड Louis Vuitton के चेयरमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) 200 बिलियन डॉलर की संपत्ति के क्लब में शामिल होने से कुछ ही फासले की दूरी पर है। बर्नार्ड अरनॉल्ट के पास अभी 183 बिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी है। डेटाबेस कंपनी Oracle के लैरी एल्लीसन (Larry Ellison) भी 200 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के क्लम से कुछ ही दूरी पर हैं और उनके पास मौजूदा समय में 189 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। इस साल बर्नार्ड अरनॉल्ट की संपत्ति में इस वर्ष 24.2 बिलियन डॉलर की कमी आई है जबकि लैरी एल्लीसन के नेटवर्थ में 55.6 बिलियन डॉलर का उछाल आया है।