उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस पर फिर निशाना साधा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर शेखावाटी विवि में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी कोई परिस्थिति नहीं है कि राष्ट्रहित को निजी व राजनीतिक स्वार्थ से कम आंका जाए। जो ऐसा करते हैं वह गलतफहमी में है। राष्ट्रहित को नुकसान पहुंचाने वाला हितैषी नहीं है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहा कि आज की पीढ़ी को बड़ी मुश्किल से मिली देश की आजादी के महत्व को समझते हुए आपातकाल के काल खंड को कभी नहीं भूलना चाहिए। जिसमें एक व्यक्ति ने इच्छापूर्ति व पद के लिए लाखों लोगों के अधिकारों को कूड़ेदान में फेंक दिया था। 26 नवंबर को संविधान दिवस व 25 जून को संविधान हत्या दिवस उसी की याद दिलाने के लिए है। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड की रिपोर्ट का हवाला देकर देश में सरकारी नौकरी के अलावा भी रोजगार के बहुत से अवसर होने की बात कही। वर्तमान में देश में उन्होंने पंडित दीनदयाल की अंत्योदय योजना के अनुसार काम करते हुए विकसित राष्ट्र की तरफ ले जाने वाली सरकार भी बताया। कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाउ वागडे ने अपने अनुभव साझा करते हुए पं. दीनदयाल उपाध्याय को आचारशील, विचारशील, सुशील, धर्मशील व चिंतनशील व्यक्तित्व बताया। इससे पहले विवि परिसर में पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण व पार्क का लोकार्पण किया गया।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं