नमाना थाने में डीएसपी तरुण कांत सोमानी ने ली सीएलजी सदस्य व सुरक्षा सखियों की बैठक,

बैठक में डीएसपी ने सीएलजी सदस्य व सुरक्षा सखियों से चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र में कोई अवैध गतिविधि या समस्याएं हो तो थानाधिकारी को बताएं,

इसी के साथ डीएसपी ने बैठक के दौरान कहा कि साइबर क्राईम इन तेजी से हो रहा है अगर आप लोगों के साथ हो या आपके मिलने वालों के साथ हो किसी भी तरह का फ्रॉड फोन आए तो उससे सतर्क रहे, अगर आपके साथ साइबर क्राइम की ठगी हो जाए तो 1930 नंबरों पर 24 घंटे के अंदर पूरी जानकारी दे तो आपका पैसा रख सकता है,

अपने बच्चों को फोन दे तो उस ध्यान रखें ताकि वह गलत फोन का इस्तेमाल तो नहीं कर रही हैं,