आरजीएचएस के भुगतान या कटौती बंद की मांग
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
नैनवां।राजस्थान राज्य कर्मचारी महासघं उपशाखा नैनवॉ ने RGHS के तहत दवाइयाँ उपलब्ध करवाने अन्यथा वेतन से कटोती बन्द करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम नैनवा उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन दिया।ज्ञापन के माध्यम से बताया कि RGHS के तहत राज्य कर्मचारियों के वेतन से प्रतिमाह एक निश्चित राशि की कटोती की जाती है। जिसकी एवज में उन्हें आउटडोर और इनडोर भर्ती तथा बीमारी में दवाइंया उपलब्ध करवायी जाती है। अभी हाल ही में RGHS के तहत वार्षिक वित्तीय राशि बढाने की घोषणा की गई है। यह घोषणा एक काल्पनिक घोषणा लगती है। क्योकि पिछले 1 माह से राज्य के आधे से ज्यादा जिलो मे RGHS के तहत मेडिकल स्टोर वाले दवाइया उपलब्ध नही करवा रहे है। क्योकि राज्य सरकार द्वारा उनका भुगतान नही किया जा रहा है। ऐसे में कर्मचारी द्वारा नकद भुगतान कर दवाइयां खरीदनी पड़ रही है।ऐसे मे कर्मचारी दोहरी मार का शिकार होना पड़ रहा है।अत :संगठन का सरकार से आग्रह है। कि RGHS के तहत दवाइयों का भुगतान तुरन्त प्रारम्भ करवया जावें अन्यथा वेतन से की जाने वाली नियमित कटौती बन्द की जावें। संगठन कर्मचारी के साथ होने वाले गलत निर्णय को कभी भी स्वीकार नही करेगा ।अत मामले मे जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवायें।इस अवसर पर कई कर्मचारी उपस्थित रहे।