हरियाणा के अंबाला में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर ने किसानों को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हरियाणा-पंजाब के बॉर्डर जो लोग उस पार बैठे हैं, वे किसान नहीं हैं। किसान के नाम का मुखौटा पहने पहने वे चंद लोग हैं, जो सिस्टम को खराब करना चाहते हैं।खट्‌टर ने कहा है कि, "यहां का एक बड़ा मुद्दा जरूर है। यह जो पंजाब का रास्ता बंद है, इससे आम लोगों, व्यापारी भाइयों को थोड़ी परेशानी हुई है। हमने खोलने की सभी योजनाएं बना ली थीं, लेकिन वे (प्रदर्शनकारी) लोग स्थिर सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं। इस प्रकार के लोग हैं। पूर्व CM ने कहा कि डिटेल में जाने की जरूरत नहीं है। आप भी जानते हैं कि वे कौन हैं। पूर्व CM ने कहा कि अंबाला शहर इसके (शंभू बॉर्डर) नजदीक है, तो जाहिर है कि जो नजदीक होगा, उसे परेशानी ज्यादा होगी। आज हरियाणा के लोग खुश हैं कि उन्होंने ऐसे लोगों को राज्य में कदम नहीं रखने दिया। मजबूत नाकाबंदी की है।खट्‌टर बोले कि हम इस मुद्दे को लेकर आगे बढ़ रहे थे, लेकिन कुछ मामले कोर्ट में आ गए। आखिरकार, अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले का हल निकालने में लगा हुआ है। कोर्ट ने कमेटी बनाई है। कमेटी के लोग बातचीत कर इस मसले का हल निकालने में लगे हुए हैं।